झामुमो चीफ शिबू सोरेन व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, झारखंड CM का भी होगा टेस्ट

jharkhand

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि 76 वर्षीय शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रुपी सोरेन समेत शिबू के परिवार एवं कार्यालय के सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी। उनकी जांच ट्रूनेट मशीन से की गयी।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष 76 वर्षीय शिबू सोरेन एवं उनकी पत्नी रुपी समेत उनके आवास के सात लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद वे सब अपने घर में पृथक-वास में चले गये हैं जबकि मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री आवास पर रह रहे उनके परिजनों की कोरोना संक्रमण की जांच एक बार फिर सोमवार को की जायेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि 76 वर्षीय शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रुपी सोरेन समेत शिबू के परिवार एवं कार्यालय के सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी। उनकी जांच ट्रूनेट मशीन से की गयी। शिबू सोरेन और उनके परिजनों तथा सहयोगियों के कुल 29 नमूने शिबू के आवास से जांच के लिए एकत्रित किये गये थे जिनमें से सात में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिबू सोरेन और उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अब एक बार फिर उनके बेटे तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा उनके साथ मुख्यमंत्री आवास में रह रहीं उनकी पत्नी तथा अन्य परिजनों की भी सोमवार को कोरोना संक्रमण की जांच की जायेगी। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना से 11 और मौतें, 1258 नये मामले सामने आए

हेमंत और उनकी कैबिनेट के दस सहयोगी पहले से ही गृह पृथक-वास में हैं क्योंकि 18 अगस्त को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उनके साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए थे जिन्हें उसी दिन रात्रि में कोरोना संक्रमित पाया गया था। बन्ना गुप्ता यहां रिम्स में भर्ती हैं और वहीं उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि शिबू और उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमण के बाह्य लक्षण नहीं हैं लिहाजा उन्हें गृह पृथक—वास में रखा गया है। इस बीच झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 297 पर पहुंच गया है जबकि शुक्रवार की देर रात तक संक्रमण के 1258 नये मामले सामने आये थे जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 28196 हो गयी है जिनमें से 18372 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और 9527 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़