झारखंड: पुलिस वाहन के ‘टक्कर’ मारने से दो युवकों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 5 2024 5:37PM
गोला थाने के प्रभारी अभिषेक प्रसाद ने बताया कि मृतकों में से एक के पिता तिरु मांझी की लिखित शिकायत के आधार पर गश्ती वाहन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस के गश्ती वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात गोला थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
गोला थाने के प्रभारी अभिषेक प्रसाद ने बताया कि मृतकों में से एक के पिता तिरु मांझी की लिखित शिकायत के आधार पर गश्ती वाहन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि मृतक के पिता ने शिकायत में आरोप लगाया कि युवकों को पुलिस के गश्ती वाहन ने टक्कर मार दी से जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। प्रसाद ने बताया, “हमने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़