NCR क्षेत्र में लगातार बारिश व ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान का किसानों को मुआवजा दिलवाए जाने के लिए जेवर विधायक ने CM Yogi को लिखा पत्र

Dhirendra Singh
प्रतिरूप फोटो
PR Image

पत्र लिखकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए उचित आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है। लिखे गए पत्र में जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यह भीकहा कि गेहूं की फसल तेज बारिश एवं ओलावृष्टि की चपेट में आने से खराब हो गई है, जिसका किसानों को उचित मुआवजा दिए जाना आवश्यक है।

विगत 02 दिनों से जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ-साथ पश्चिम क्षेत्र में अधिक बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिसे लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज दिनांक 03 मार्च 2024 को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया।

पत्र लिखकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए उचित आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है। लिखे गए पत्र में जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यह भीकहा कि "गेहूं की फसल तेज बारिश एवं ओलावृष्टि की चपेट में आने से खराब हो गई है, जिसका किसानों को उचित मुआवजा दिए जाना आवश्यक है।" भेजे गए पत्र की कॉपी प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़