एटा में बिजली विभाग का जेई 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी निवासी आबिद अली से 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से पीड़ित 10 हजार रुपये जेई को कनेक्शन के नाम पर पहले ही दे चुका था और 30 हजार रुपये आज देने थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने मंगलवार को एटा जिले के अलीगंज थाना इलाके में बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता (जेई) को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र में एसीओ टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगंज उपखंड विद्युत विभाग में तैनात कनिष्ठ अभियंता अर्जुन सिंह को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
एसीओ टीम के प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत की थी जिसके बाद एसीओ की अलीगढ़ इकाई ने अर्जुन सिंह को उसके आवास से रिश्वत में प्राप्त 30 हजार रुपये की नगदी समेत रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि अर्जुन मथुरा के थाना माटी क्षेत्र के अंतर्गत नवीपुर गांव का निवासी है और करीब दो वर्ष से एटा के अलीगंज नगर में तैनात है। कुमार ने बताया कि आरोप है कि कनिष्ठ अभियंता ने पांच किलोवाट के विद्युत कनेक्शन के लिए अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी निवासी आबिद अली से 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से पीड़ित 10 हजार रुपये जेई को कनेक्शन के नाम पर पहले ही दे चुका था और 30 हजार रुपये आज देने थे। उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीओ टीम ने जाल बिछाकर अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अन्य न्यूज़