जदयू कार्यकारिणी की बैठक नौ जून को, गठबंधन पर नीतीश ले सकते हैं बड़ा फैसला

jdu-executive-meeting-on-9th-june-nitish-can-take-a-big-decision-on-coalition
[email protected] । Jun 4 2019 9:21AM

जद यू के प्रवक्ता के सी त्यागी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इसलिए हो रही है कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक सांगठनिक चुनावों एवं अन्य प्रक्रियाओं को अक्टूबर तक पूरा करना है।

नयी दिल्ली। जनता दल (यूनाईटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नौ जून को पटना में होगी। केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार में जद यू द्वारा एक मंत्री पद के ‘‘सांकेतिक प्रतिनिधित्व’’ की पेशकश ठुकराने के बाद यह बैठक होने वाली है।

जद यू के प्रवक्ता के सी त्यागी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इसलिए हो रही है कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक सांगठनिक चुनावों एवं अन्य प्रक्रियाओं को अक्टूबर तक पूरा करना है। उन्होंने कहा, ‘‘इसे ज्यादा राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: बेरोजगारी पर शिवसेना ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- शब्दों के खेल से दूर नहीं होगी समस्या

हालांकि जद (यू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दल के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इंकार किया है लेकिन हाल में अपनी सरकार में अपनी ही पार्टी के आठ विधायकों को शामिल करने और भाजपा के किसी भी विधायक को शामिल नहीं करने के उनके निर्णय से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दलों के बीच खटास आ गई है। त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है और रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़