JNU हिंसा को लेकर ब्रिटिश डेली की खबर से भड़के जावड़ेकर, जानें क्या कुछ कहा
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जेएनयू के छात्रों एवं शिक्षकों पर हमला करने वाली नकाबपोश भीड़ को “राष्ट्रवादी” कहने के लिए ब्रिटेन के एक अखबार की सोमवार को तीखी आलोचना की। जावड़ेकर ने कहा कि मैं जानता हूं कि भारत को समझने की आपसे उम्मीद लगाना थोड़ा ज्यादा होगा, लेकिन आप एक कोशिश कर सकते हैं।
नयी दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जेएनयू के छात्रों एवं शिक्षकों पर हमला करने वाली नकाबपोश भीड़ को “राष्ट्रवादी” कहने के लिए ब्रिटेन के एक अखबार की सोमवार को तीखी आलोचना की। साथ ही उन्होंने कहा कि हर मौके पर भारत के टूटने का अनुमान लगाना बंद करें। ब्रिटिश समाचारपत्र पर बरसते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट कर जावड़ेकर ने कहा, “मैं जानता हूं कि भारत को समझने की आपसे उम्मीद लगाना थोड़ा ज्यादा होगा, लेकिन आप एक कोशिश कर सकते हैं : आप कोई भी मौका मिलने पर भारत के टूटने का अनुमान लगाना बंद करें। भारत विविधता वाला लोकतंत्र है और यह मजबूती से उभर कर आने के लिए सभी मतभेदों को साथ लेकर चलता है।”
इसे भी पढ़ें: आकाशवाणी का पुनरुद्धार करेंगे, 2024 में लाएंगे डिजिटल रेडियो: जावडेकर
अखबार को टैग करते हुए उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “दुनिया भर के प्रौद्योगिकीविद् आपकी प्रौद्योगिकी पाने के इच्छुक होंगे, जो नकाबपोश भीड़ को डिकोड कर ‘राष्ट्रवादी’ बताते हैं। एक बात और, हमारे देश के सभी विश्वविद्यालय एवं संस्थान धर्मनिरपेक्ष हैं।” ब्रिटेन के अखबार में जेएनयू में रविवार रात हुई हिंसा के लिए शीर्षक दिया गया था, “राष्ट्रवादी भीड़ ने दिल्ली के धर्मनिरपेक्ष विश्वविद्यालय में उपद्रव किया।”
I hate to break it to you, but so shallow is your reporting & understanding of India, that the last time you predicted social unrest in India was over rising onion prices!@FT pic.twitter.com/Lz9LPf99X0
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) January 6, 2020
अन्य न्यूज़