Jammu-Kashmir: 'पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री', उमर अब्दुल्ला ने ऐसा क्यों कहा?

Omar Abdullah
ANI
अंकित सिंह । Sep 27 2024 2:31PM

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए और लोगों से माफी मांगनी चाहिए। जब वे जम्मू-कश्मीर में बोलते हैं तो इसके लिए 3 परिवारों को जिम्मेदार ठहराते हैं।

जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बीच वार-पलटवार का दौर भी जारी है। जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने आज एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है। मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज जम्मू में जो हालात हैं, आज जम्मू में जो आतंकवाद है, आज हमारे वीर जवानों को निशाना बनाया जा रहा है- बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि 2014 के बाद जम्मू में आतंकवाद क्यों फैला और पिछले 3 सालों में आतंकवाद का ग्राफ अचानक क्यों बढ़ गया। यह उनकी विफलता है।

इसे भी पढ़ें: Haryana: MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलना करें कांग्रेस, Amit Shah का राहुल से सवाल, खरीफ और रबी की फसल कौन सी है?

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए और लोगों से माफी मांगनी चाहिए। जब वे जम्मू-कश्मीर में बोलते हैं तो इसके लिए 3 परिवारों को जिम्मेदार ठहराते हैं। जब वे जम्मू-कश्मीर के बाहर बोलते हैं तो कहते हैं कि इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अगर हम ज़िम्मेदार हैं तो आप पाकिस्तान से बात क्यों नहीं करते? जब आप जम्मू-कश्मीर आते हैं तो आप बाकी देश और हमसे पहले पाकिस्तान को जिम्मेदार क्यों ठहराते हैं? विरोधाभास है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सांबा में मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत, चार घायल

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब आप जम्मू-कश्मीर आते हैं तो आप (भाजपा) उन्हें (पाकिस्तान को) नहीं पकड़ते। जब आप जम्मू-कश्मीर आते हैं तो पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी जाती है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री और प्रधानमंत्री यहां आते हैं और पाकिस्तान को क्लीन चिट दे देते हैं। यदि आपने यहां पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है, तो आप उनसे बात क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप देश के बाकी हिस्सों के सामने कुछ और कहते हैं और जब आप जम्मू-कश्मीर आते हैं तो कुछ और कहते हैं। एक बात तो हम हर जगह कहते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़