Kashmir में बदला माहौल देख कर घाटी लौटे फिल्मवाले, बड़ी संख्या में शूटिंग होने से स्थानीय लोग भी खुश
देखा जाये तो कश्मीर की फिल्म पॉलिसी जहां निर्माता-निर्देशकों को भा रही है वहीं कलाकार भी यहां का रोमानी माहौल देखकर खुश हो रहे हैं। कश्मीर में बड़ी संख्या में शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है।
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। एक समय यहां की खूबसूरती को हिंदी फिल्मों में खूब दिखाया जाता था लेकिन बाद में निर्माता निर्देशक विदेशी लोकेशनों पर शूटिंग करने लगे क्योंकि कश्मीर के हालात ठीक नहीं थे। लेकिन अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के माहौल में भी सुधार आया और सरकार ने 2021 में जारी की गयी नई फिल्म पॉलिसी के जरिये निर्माता निर्देशकों के लिए कई सहूलियतों की भी घोषणा की। इसके बाद से कश्मीर में फिल्मों, एड फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम्स की शूटिंग करने वालों की अच्छी खासी भीड़ लगने लगी है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक राजमार्ग का सपना अगले साल तक पूरा होगा: Gadkari
देखा जाये तो कश्मीर की फिल्म पॉलिसी जहां निर्माता-निर्देशकों को भा रही है वहीं कलाकार भी यहां का रोमानी माहौल देखकर खुश हो रहे हैं। कश्मीर में बड़ी संख्या में शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है। छायाकार, सहयोगी तकनीशियन, ट्रैवल एजेंट आदि भी फिल्म वालों के साथ काम करके खुश नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर कलाकार तो पूरी तरह कश्मीर के खूबसूरत माहौल में खो जा रहे हैं।
अन्य न्यूज़