आतंकियों के परिजन अपने बेटों से करें हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील: वैद

Jammu Kashmir DGP asks families of terrorists to urge them to shun violence
[email protected] । Jun 30 2018 3:24PM

जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने घाटी में आतंकवादियों के परिवार वालों से अनुरोध किया है कि वे अपने बेटों से हिंसा का मार्ग छोड़ देने की अपील करें।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने घाटी में आतंकवादियों के परिवार वालों से अनुरोध किया है कि वे अपने बेटों से हिंसा का मार्ग छोड़ देने की अपील करें। वैद ने आतंकवाद का साथ छोड़ने वालों को पुनर्वास सहित सभी संभावित सहायता मुहैया कराने का वादा किया। पुलिस महानिदेशक ने ट्वीटर पर लिखा, ‘आज एक बार फिर मैं परिवारों से गलत रास्ता अख्तियार करने वाले उनके लड़कों से हिंसा का रास्ता छोड़ने और घर वापसी की अपील करने का अनुरोध करता हूं।’

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस हिंसा का रास्ता छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने वालों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगी। वैद ने कहा, ‘जान के नुकसान को देखना काफी दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। जम्मू कश्मीर पुलिस पुनर्वास सहित सभी संभावित सहायता मुहैया कराने का वादा करती है।’

अधिकारी ने पूर्व में भी कश्मीरी आतंकवादियों के परिवारों से अपने बेटों से आतंकवाद छोड़ देने और मुख्यधारा में लौटने की अपील करने का अनुरोध किया है। पिछले साल से एक दर्जन से अधिक आतंकवादियों ने कश्मीर में अपने हथियार डाले हैं। ऐसा पुलिस की घोषणा के बाद किया गया जिसमें उसने जारी मुठभेड़ों के बीच स्थानीय आतंकवादियों के समर्पण को स्वीकार करने की बात कही थी। इनमें से अधिकांश आतंकवादी हिंसा का मार्ग छोड़ देने के अपने परिवार के अपीलों के बाद घर लौटे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़