जम्मू कश्मीर पुलिस ने घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर रियासी जिले में एक अभियान शुरू किया

Jammu and Kashmir Police
प्रतिरूप फोटो

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरनास, पौनी और रान्सू थानों की टीमों ने राजौरी जिले से सटे सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में अभ्यास किया। फरगल, मुजाह, गुलजारा, खोरी, कोटला, इखनी, गूल, रस्किन और भरख की ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) ने भी अभियान में हिस्सा लिया।

जम्मू|  जम्मू कश्मीर पुलिस ने रियासी जिले में शुक्रवार को क्षेत्र प्रभुत्व अभियान शुरु किया। आसपास के जिलों में सीमा पार से घुसपैठ की हालिया कोशिशों के मद्दनेजर यह शुरू किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरनास, पौनी और रान्सू थानों की टीमों ने राजौरी जिले से सटे सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में अभ्यास किया। फरगल, मुजाह, गुलजारा, खोरी, कोटला, इखनी, गूल, रस्किन और भरख की ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) ने भी अभियान में हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने पर पुलिसकर्मी की मौत

रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह सुदूर पर्वतीय दर्रा इखनी चोटी पर पहुंचे और जवानों व वीडीसी सदस्यों को संबोधित किया। सिंह ने निकटवर्ती राजौरी जिले में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की और जवानों को इस मोर्चे पर सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़