जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का टि्वटर हैंडल हैक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 30 2019 7:57PM
वक्ता ने बताया कि कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने और शरारती तत्वों का पता लगाने के लिए इस मामले की शिकायत जम्मू कश्मीर पुलिस को दी गई।
जम्मू। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के टि्वटर हैंडल को कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। राज भवन के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, ‘‘आज ऐसा देखा गया कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का टि्वटर हैंडल कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया और उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के टि्वटर हैंडल का फॉलोअर दिखाया गया।’’
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बकाया कर जमा करने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ी
उन्होंने बताया कि जब यह देखा गया तो अकाउंट में आवश्यक सुधार किए गए और इमरान खान के टि्वटर हैंडल को अन-फॉलो कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने और शरारती तत्वों का पता लगाने के लिए इस मामले की शिकायत जम्मू कश्मीर पुलिस को दी गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़