Jairam Ramesh ने प्रधानमंत्री मोदी की केरल रैली में पद्मजा, अनिल एंटनी की मौजूदगी पर निशाना साधा
कांग्रेस संचार प्रभारी रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी और दिवंगत के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल की तस्वीरें साझा कीं और उनकी तुलना दिवंगत ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन से की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केरल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक रैली में पूर्व मुख्यमंत्रियों की संतानों- अनिल के एंटनी और पद्मजा वेणुगोपाल की मौजूदगी को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा।
कांग्रेस संचार प्रभारी रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी और दिवंगत के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल की तस्वीरें साझा कीं और उनकी तुलना दिवंगत ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन से की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अनिल और पद्मजा पथनमथिट्टा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंतजार कर रहे थे, जबकि चांडी ओमन महाराष्ट्र के पालघर में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का हिस्सा बने।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘केरल के एक पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा और एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का बेटा, आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पालघर में हैं।
अन्य न्यूज़