जय शंकर मिश्रा सुशांत विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त

Jai Shankar Mishra
creative common

जयशंकर मिश्रा 1980 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं! उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला अधिकारी, केंद्रीय खादी बोर्ड के अध्यक्ष के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश शासन में विभिन्न विभागों में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी और जाने-माने साहित्यकार जय शंकर मिश्रा को गुड़गांव के सुशांत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। मिश्रा 1980 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं! उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला अधिकारी, केंद्रीय खादी बोर्ड के  अध्यक्ष के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश शासन में विभिन्न विभागों में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत  रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: मुलायम को याद कर भावुक हुए अखिलेश, ट्वीट कर लिखा- पहली बार लगा कि बिन सूरज के उगा सवेरा

उत्तर प्रदेश में आवास विभाग के सचिव रहते हुए उन्होंने तमाम आवासीय योजनाएं बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई  थी। एक जाने-माने साहित्यकार के रूप में आपने 1 दर्जन से अधिक हिंदी व अंग्रेजी में पुस्तके  लिखी है। मिश्रा के पुत्र प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़