पेगासस मामले को लेकर भाजपा का राहुल पर पलटवार, कहा- झूठ बोलना और भ्रम फैलाना उनकी आदत रही है
अनुराग गुप्ता । Oct 27 2021 7:51PM
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय को लेकर राहुल गांधी जी ने फिर उन्हीं शब्दों का उच्चारण किया, जो वो हमेशा करते हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस इस विषय को लेकर कोर्ट नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि पेगासस मामले में मैं सरकार के एफिडेविट के साथ बैठा हुआ हूं।
नयी दिल्ली। पेगासस मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को कहा कि भ्रम और राहुल गांधी जी का गहरा रिश्ता रहा है। झूठ बोलना, भ्रम फैलाना ये राहुल गांधी जी की आदत रही है। उन्होंने कहा कि हर विषय पर राहुल गांधी की 30 से 40 सेकंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है और उनके शब्द एक जैसे होते हैं।
इसे भी पढ़ें: संसद में फिर गूंजेगा पेगासस मामला, राहुल गांधी बोले- क्या किसी और देश के पास भी है इसका डेटा ?
राहुल पर बरसे संबित पात्रा
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय को लेकर राहुल गांधी जी ने फिर उन्हीं शब्दों का उच्चारण किया, जो वो हमेशा करते हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस इस विषय को लेकर कोर्ट नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि पेगासस मामले में मैं सरकार के एफिडेविट के साथ बैठा हुआ हूं। उसमें सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम निवेदन करते हैं कोर्ट से कि निहित स्वार्थ वाले समूह पेगासस मामले में झूठी कथा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उसे ध्वस्त करने के लिए विशेषज्ञों की कमिटी बनाई जाए और आज कोर्ट ने विशेषज्ञों की कमिटी बनाई है। सरकार ने जो एफिडेविट में कहा था, आज वहीं हुआ है।इसे भी पढ़ें: पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जांच के लिए बनेगी एक्सपर्ट कमेटी
क्या बोले थे राहुल गांधी ?
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पेगासस के जरिए भारतीय लोकतंत्र को कुचलने और देश की राजनीति एवं संस्थाओं को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा था कि संसद के पिछले सत्र के दौरान हमने यह मुद्दा उठाया था क्योंकि हमें लगा कि यह हमारे संविधान और लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है। उच्चतम न्यायालय ने हमारे रुख का समर्थन किया है...यह एक अच्छा कदम है।We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़