आतंकवाद के समर्थकों को सबक सिखाए बिना घाटी में शांति संभव नहीं: राम माधव
माधव ने कहा कि भाजपा अनुच्छेद 370 के समर्थकों के साथ एक चर्चा आयोजित करेगी और सवाल पूछेगी कि क्यों बड़े उद्योग राज्य में नहीं आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पार्टी कश्मीरी पंडितों की घाटी में सम्मानित वापसी चाहती है।
श्रीनगर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्रीय दल जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं और जब तक उन्हें सबक नहीं सिखाया जाता तब तक यहां शांति कायम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने अपने हितों के कारण अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकवाद को पनपने दिया या फिर कई बार तो प्रत्यक्ष तौर पर इसका समर्थन किया। माधव ने कहा, ‘‘कुछ ऐसे लोग हैं जो आतंकवादियों को पैसा देते हैं या कुछ ऐसे लोग हैं जो आतंकवाद की विचारधारा का समर्थन करते है। चाहे वे राजनीतिक संगठन हों या गैर राजनीतिक, चाहे हुर्रियत कांफ्रेंस हो या जमात-ए-इस्लामी या कोई व्यक्ति हो जब तक आप उन्हें सबक नहीं सिखाएंगे तब तक शांति नहीं आएगी।’’
Ram Madhav, BJP: Those political leaders who support separatism, terrorism, those who send their own children abroad for studies, but make innocent children here victims of terror, the government has taken the task of mending the leaders who do this type of politics. (01.08.19) https://t.co/a9BkQriUWC
— ANI (@ANI) August 1, 2019
हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। भाजपा सचिव यहां शहर के बाहरी क्षेत्र पम्पोर में कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित कर रहे थे। माधव ने कहा, ‘‘जो लोग अलगाववाद, आतंकवाद का समर्थन करते हैं वे अपने बच्चों को तो पढ़ाई के लिए विदेश भेजते हैं लेकिन यहां निर्दोष बच्चों को आतंकवाद का पीड़ित बनाते हैं। सरकार ने उन नेताओं को सुधारने का जिम्मा लिया है जो इस तरह की राजनीति करते हैं।’’
इसे भी पढ़ें: कम नहीं हो रहा ट्रंप का कश्मीर राग, बोले- भारत चाहे तो मध्यस्थता को तैयार
भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। माधव ने कहा कि भाजपा अनुच्छेद 370 के समर्थकों के साथ एक चर्चा आयोजित करेगी और सवाल पूछेगी कि क्यों बड़े उद्योग राज्य में नहीं आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पार्टी कश्मीरी पंडितों की घाटी में सम्मानित वापसी चाहती है।
अन्य न्यूज़