गोवा में आइसोलेट की गई महिला की मौत, कोरोना की जांच के नतीजे लंबित

Coronavirus

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि महिला की मौत कोरोना वायरस से हुई क्योंकि अभी जांच के परिणाम नहीं आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पृथक तौर पर इसलिए रखा गया था क्योंकि उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण मिले थे।’’

पणजी। गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में (जीएमसीएच) में पृथक तौर पर रखी गयी 68 वर्षीय महिला की रविवार को संभवत: कोरोना वायरस से मौत हो गयी लेकिन उसकी जांच के नतीजे अभी नहीं आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि महिला की मौत कोरोना वायरस से हुई क्योंकि अभी जांच के परिणाम नहीं आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पृथक तौर पर इसलिए रखा गया था क्योंकि उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण मिले थे।’’ उन्होंने बताया कि महिला सांस संबंधी परेशानी का सामना कर रही थी और सीओपीडी (फेफड़ा और सांस संबंधी गंभीर बीमारी) से पीड़ित थीं और उन्हें पृथक वार्ड में रखा गया था। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 987 हुई, 25 लोगों की मौत 

राणे ने कहा, ‘‘रविवार तड़के तीन बजे उनकी मौत हो गयी। हालांकि लैब से उनके नमूनों के परिणाम नहीं आए हैं। हाल में वह गोवा से बाहर नहीं गयी थीं।’’ गोवा में कोरोना वायरस के अब तक तीन मामले सामने आए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा था कि सभी तीनों मरीजों की हालत स्थिर है।

इसे भी देखें : Lockdown में India को क्या आईं मुश्किलें, प्रवासी श्रमिकों पर देर से क्यों जागीं सरकारें 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़