Iran Airspace: एयर इंडिया ने कहा, कुछ उड़ानों की योजना सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग के साथ बनाई गई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 17 2024 11:37AM
दूसरी एयरलाइंस भी इस मार्ग का उपयोग करती हैं। इससे पहले पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को लेकर अपने स्तर पर जोखिम आकलन करने के लिए कहा था।
एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने पश्चिम की ओर जाने वाली कुछ उड़ानों की योजना सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग के साथ बनाई है। उड़ान की निगरानी करने वाली कुछ वेबसाइट ने मंगलवार को दिखाया कि पश्चिम एशिया संकट के बीच एयर इंडिया की कम से कम तीन उड़ानों ने ईरानी हवाई क्षेत्र का उपयोग किया।
इस संबंध में पीटीआई-के एक सवाल का जवाब देते हुए, एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि परिचालन जोखिम मूल्यांकन तहत हमने पश्चिम की ओर जाने वाली कुछ उड़ानों की योजना एक सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग के साथ बनाई है।
दूसरी एयरलाइंस भी इस मार्ग का उपयोग करती हैं। इससे पहले पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को लेकर अपने स्तर पर जोखिम आकलन करने के लिए कहा था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़