NewsClick row: न्यूज़क्लिक फंडिंग मामले में नेविल रॉय सिंघम को जांच एजेंसी ने किया तलब

Neville Roy Singham
अभिनय आकाश । Nov 16 2023 12:12PM

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सबसे पहले सितंबर, 2021 में दिल्ली के सैदुलाजाब इलाके में न्यूज़क्लिक के परिसर पर छापा मारा था। जांच एजेंसी ने मामले में 25 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए, जिनमें न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के बयान भी शामिल थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को नया समन जारी किया। जिस कारोबारी पर भारत में चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप है, वह फिलहाल चीन के शंघाई में बताया जाता है। ईडी ने विदेश मंत्रालय (एमईए) के माध्यम से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत नेविल रॉय सिंघम को ताजा समन जारी किया। यह घटनाक्रम दिल्ली की एक अदालत द्वारा ईडी को उनका बयान दर्ज करने के लिए अनुरोध पत्र (एलआर) जारी करने के बाद आया है। 2021 में जांच शुरू होने के बाद पिछले साल जारी किए गए एक के बाद ईडी द्वारा नेविल रॉय सिंघम को जारी किया गया यह दूसरा समन है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड सुरंग हादसा: अमेरिकी सांसद थानेदार ने यूएसएआईडी से बचाव अभियान में मदद करने का आग्रह किया

दो महीने पहले, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने न्यूज़क्लिक के खिलाफ एफसीआरए उल्लंघन का मामला दर्ज किया था और मामले में नेविल रॉय सिंघम को आरोपी बनाया था। भारत में चीनी प्रचार को प्रसारित करने के लिए धन प्राप्त करने के लिए चीन से जुड़ी संस्थाओं के साथ कथित संबंधों के लिए न्यूज़क्लिक की आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: हमास की निंदा करें, इजराइल की नहीं, गाजा अस्पताल के पास छिड़ी जंग को लेकर दुनिया से नेतन्याहू की अपील

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सबसे पहले सितंबर, 2021 में दिल्ली के सैदुलाजाब इलाके में न्यूज़क्लिक के परिसर पर छापा मारा था। जांच एजेंसी ने मामले में 25 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए, जिनमें न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के बयान भी शामिल थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़