मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में राहत के बाद भी 7 जून तक स्थगित रहेगी अंतरराज्यीय बस सेवा

Interstate bus service postponed
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । Jun 1 2021 11:02PM

मंत्री राजपूत कहा कि यह सेवाएं पहले की तरह महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबंधित रहेंगी। इन प्रदेशों में ना तो मध्य प्रदेश की बसें जाएँगी और ना ही इन प्रदेशों से मध्यप्रदेश में बसें आएंगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि एक जून से कोरोना कर्फ्यू में राहत के बावजूद अंतरराज्यीय बस सेवा 7 जून तक स्थगित रहेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में संक्रमण की घटती पॉजिटिविटी दर एवं बढ़ते रिकवरी रेट को देखते हुए एक जून से प्रदेश में क्रमबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की है।

 

इसे भी पढ़ें: अवैध रेत खनन को लेकर माफियाओं ने की फायरिंग, दो आरक्षक घायल

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के बाहर से आने जाने वाले यात्रियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण के फैलाव के प्रति हम लापरवाह नहीं रह सकते। इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूर्व से प्रतिबंधित अंतर राज्यीय बस सेवा की प्रतिबंधित अवधि 7 जून तक बढ़ा दी गई है।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना नियमों का पालन करने की अपील करने वाले मंत्री और सांसद ने कटवाया चालान

मंत्री राजपूत कहा कि यह सेवाएं पहले की तरह महाराष्ट्र, राजस्थान,  उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबंधित रहेंगी। इन प्रदेशों में ना तो मध्य प्रदेश की बसें जाएँगी और ना ही इन प्रदेशों से मध्यप्रदेश में बसें आएंगी। यह सेवाएं 7 जून तक प्रतिबंधित रहेगी। इसके पश्चात परिस्थिति को देखते हुए सेवाएं बहाल करने के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़