किसान नेता राकेश टिकैत के मुंह पर फेंकी गई स्याही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हुआ बवाल

Rakesh tikait ink
ANI
अंकित सिंह । May 30 2022 1:52PM

स्थानीय किसान नेता ने राकेश टिकैत के मुंह पर काली स्याही फेंक दी। इतना ही नहीं, इस प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियो भी सामने आया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे लोग आपस में ही कुर्सी बाजी कर रहे हैं। आपको बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राकेश टिकट के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन चल रहा था।

किसान नेता राकेश टिकैत कर्नाटक के बेंगलुरु में थे। बेंगलुरु में वह एक के संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वहां बवाल बढ़ गया। स्थानीय किसान नेता ने राकेश टिकैत के मुंह पर काली स्याही फेंक दी। इतना ही नहीं, इस प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियो भी सामने आया है। खुद पर हुए स्याही हमले के बाद भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये जिम्मेदारी यहां के पुलिस की है। यहां पुलिस ने सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया है। पूर्ण रूप से सरकार की मिलीभगत से ये काम हुआ है। 

राकेश टिकैत ने बताया कि हम PC कर रहे थे उसी दौरान भीड़ में से कुछ लोग चिल्लाते हुए उठे और अपनी जगह से उठ कर हमारी तरफ आए और मंच पर रखे माइक उठा कर मारपीट करने लगे। इस घटना में कर्नाटक की सरकार असफल रही है और इसमें किसी की साजिश है। हमारी मांग है कि इस घटना की पूरी जांच हो। हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन के मुताबिक कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे लोग आपस में ही कुर्सी बाजी कर रहे हैं। आपको बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राकेश टिकट के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन चल रहा था। किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत बड़े किसान नेता के तौर पर उभरे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़