पुडुचेरी के अस्पताल में बम रखे होने की सूचना झूठी निकली
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 9 2024 6:48AM
पीटीआई- को बताया कि बम निरोधक दस्ते सहित पुलिस दल ने जेआईपीएमईआर के सभी हिस्सों में गहन तलाशी ली और कहीं भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह एक झूठी धमकी थी।
पुडुचेरी में जेआईपीएमईआर अस्पताल में मंगलवार को बम रखे होने की ईमेल के जरिए सूचना मिली लेकिन बाद में पता चला कि यह एक झूठी धमकी थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्रमुख चिकित्सा संस्थान ने ईमेल पर मिली बम रखे होने की धमकी के बाद साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस की एक टीम और बम निरोधक दस्ता अस्पताल पहुंचा और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नर्रा चैतन्य ने पीटीआई- को बताया कि बम निरोधक दस्ते सहित पुलिस दल ने जेआईपीएमईआर के सभी हिस्सों में गहन तलाशी ली और कहीं भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह एक झूठी धमकी थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़