सबसे उम्रदराज बाघ 'राजा' का हुआ निधन, 14 साल पहले मगरमच्छ के हमले में बुरी तरह हो गया था जख्मी

Raja Tiger
ANI Image

वन विभाग के एक अधिकारियों ने बताया कि बहुत दुख के साथ आपको सूचित किया जा रहा है कि एसकेबी रेस्क्यू सेंटर के बाघ 'राजा' का आज सुबह लगभग 3 बजे निधन हो गया। 25 साल और 10 महीने की उम्र में उनका निधन हो गया।

कोलकाता। भारत के सबसे बुजुर्ग बाघ का सोमवार को निधन हो गया। आपको बता दें कि बाघ का नाम राजा था और उसकी उम्र 25 साल से अधिक बताई जा रही है और अगस्त में राजा का 26वां जन्मदिन मनाया जाना था, जिसकी तैयारियां भी कर ली गई थी लेकिन उससे पहले ही राजा का निधन हो गया।

इसे भी पढ़ें: विरोधियों को महुआ मोइत्रा का जवाब! भाजपा बंगालियों को न सिखाए कि मां काली की पूजा कैसे करनी चाहिए 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वन विभाग के एक अधिकारियों ने बताया कि बहुत दुख के साथ आपको सूचित किया जा रहा है कि एसकेबी रेस्क्यू सेंटर के बाघ 'राजा' का आज सुबह लगभग 3 बजे निधन हो गया। 25 साल और 10 महीने की उम्र में उनका निधन हो गया, जिससे वह सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले देश के बाघों में से एक बन गए।

मगरमच्छ के हमले में हुआ था जख्मी

साल 2008 में राजा मगरमच्छ के हमले में जख्मी हो गया था। उस वक्त उसको 10 से अधिक चोटें आई थी। जिसके बाद उसे पकड़कर उत्तरी बंगाल के दक्षिण खैरबारी बाघ बचाव केंद्र में लाया गया था। दरअसल, मगरमच्छ ने राजा पर बुरी तरह से हमला कर दिया था जिसकी वजह से उसका पिछला हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया था।

इसे भी पढ़ें: ज्योति बसु ने बंगाल में दशकों तक संभाले रखा वामपंथ का किला, पीएम बनते-बनते रह गए 

अधिकारियों ने बताया कि हम सभी शोक में हैं। अलीपुरद्वार के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा, जलदापारा में वन निदेशालय, दीपक एम और वन विभाग और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने राजा को श्रद्धांजलि दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़