IIT गुवाहाटी के दूसरे सेमेस्टर के छात्र ने अपने छात्रावास में की खुदकुशी

suicide news
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी में दूसरे सेमेस्टर का एक विद्यार्थी अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस अधीक्षक रंजन भुइयां ने कहा कि बुधवार को दिहिंग छात्रावास के कमरे में विद्यार्थी का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया था। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

गुवाहटी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी में दूसरे सेमेस्टर का एक विद्यार्थी अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकरी दी। कामरूप के पुलिस अधीक्षक रंजन भुइयां ने कहा कि बुधवार को दिहिंग छात्रावास के कमरे में विद्यार्थी का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया था। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया, छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Delhi : स्कूल बस ने स्कूटी और ऑटो-रिक्शा को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत सहित पाँच लोग घायल

प्रथम दृष्टया ऐसा नहीं लगता कि इसमें कोई गड़बड़ी है। हालांकि, हम मामले में अधिक जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम और उचित कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। वह बिहार के समस्तीपुर का निवासी थी। मृतक छात्र की पहचान कंप्यूटर विज्ञान विभाग में पढ़ने वाले सौरभ के रूप में हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़