गलवान में हारे अब किडनैपिंग के सहारे: किशोर को लेकर भारतीय सेना ने PLA से किया संपर्क, कहा- प्रोटोकॉल के तहत भेजें वापस
भारतीय सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) से लापता एक लड़के मिराम टैरोन का पता लगाने और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उसे वापस करने की मांग की है। सेना की ओर से बताया गया है कि हॉटलाइन के स्थापित तंत्र के माध्यम से पीएलए से संपर्क साधा गया है।
चीन की नापाक हरकत थमने का नाम नहीं ले रही है। अरुणाचल प्रदेश में चीन ने एक 17 साल के किशोर का अपहरण कर लिया है। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के द्वारा अरुणाचल प्रदेश के एक लड़के को कथित तौर पर किडनैप किए जाने के मामले में भारतीय सेना ने अपनी ओर से प्रयास शुरू कर दिए हैं। भारतीय सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) से लापता एक लड़के मिराम टैरोन का पता लगाने और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उसे वापस करने की मांग की है। सेना की ओर से बताया गया है कि हॉटलाइन के स्थापित तंत्र के माध्यम से पीएलए से संपर्क साधा गया है। भारतीय सेना ने पीएलए से उनके क्षेत्र में किशोर का पता लगाने और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उसे वापस करने के लिए सहायता मांगी गई है।
इसे भी पढ़ें: दक्षिण चीन सागर के दावों के लिए चीन ने अपनाए नए हथकंडे, भारत के लिए पैदा होंगी नई चुनौतियां
गौरतलब है कि पीएलए ने मंगलवार को राज्य के अपर सियांग जिले में भारतीय क्षेत्र से 17 वर्षीय एक लड़के का अपहरण कर लिया। अरुणाचल से सांसद तापिर गाव ने एक ट्विट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चीनी सेना के जवान ने मिराम टैरोन नाम के एक 17 साल के नौजवान लड़के को भारतीय सीमा के अंदर से उठा कर ले गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि चीन ने लुगंटा जोर इलाके में भारतीय सीमा के अंदर से इस लड़के चीन के सैनिक उठा कर ले गए हैं। जिस वक्त ये घटना हुई है उस वक्त मिराम टैरोना का एक साथी भी उसके साथ मौजूद था लेकिन वो किसी तरह चीनी सैनिकों के चंगुल से भाग निकला। बाद में उसी ने भारतीय अधिकारियों को चीन की इस हरकत की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: चीनी सेना ने किया किशोर का अपहरण, राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता
घटना उस स्थान के पास घटी जहां से सांगपो नदी अरुणाचल प्रदेश में भारत में प्रवेश करती है। सांगपो को अरुणाचल प्रदेश में सियांग और असम में ब्रह्मपुत्र कहा जाता है। सितंबर 2020 में पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले से पांच युवकों का अपहरण कर लिया था और लगभग एक सप्ताह के बाद उन्हें छोड़ा था। ताजा घटना ऐसे समय में हुई है जब भारतीय सेना का अप्रैल 2020 से पूर्वी लद्दाख में पीएलए के साथ गतिरोध जारी है।
अन्य न्यूज़