कोरोना के प्रसार को रोकने में काफी हद तक सफल रहा भारत: राष्ट्रपति कोविंद
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 3 2020 10:06PM
राष्ट्रपति कोविंद ने जार्जिया के राष्ट्रपति सालोम जूराबिचविली के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत इस महामारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को आगे बढ़ाने में आगे रहा है और 150 से अधिक देशों को चिकित्सा आपूर्ति पहुंचाया।
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये सघन प्रयास किया और इसके फैलाव को रोकने में काफी हद तक सफल रहा। राष्ट्रपति कोविंद ने जार्जिया के राष्ट्रपति सालोम जूराबिचविली के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत इस महामारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को आगे बढ़ाने में आगे रहा है और 150 से अधिक देशों को चिकित्सा आपूर्ति पहुंचाया।
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने जार्जिया के राष्ट्रपति को बताया कि भारत ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये सघन प्रयास किया और इसके फैलाव को रोकने में काफी हद तक सफल रहा। राष्ट्रपति ने इस महामारी के कारण दुनिया के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों और जनजीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि इस संबंध में जार्जिया का राष्ट्रीय प्रयास कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में उल्लेखनीय रहा है। बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक समुदाय को आर्थिक विकास को गति देने के लिये मिलकर काम करना चाहिए।Pleased to talk to President @Zourabichvili_S of Georgia. Discussed bilateral relations and response to COVID-19 in both countries. Thanked the Govt of Georgia @GovernmentGeo for ensuring welfare of Indian students and their safe evacuation. 🇮🇳🇬🇪
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 3, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़