भारत-मॉरीशस अंतरिक्ष सहयोग का दायरा क्षेत्र के आंकड़े साझा करने का नया युग की शुरु करेगा: जगन्नाथ

Mauritius PM
ANI

एक सहमति पत्र पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘दोनों देश एक उपग्रह के संयुक्त विकास के लिए पहले ही मिलकर काम कर रहे हैं जो बहुआयामी तस्वीर जारी करेगा और भूमि तथा समुद्री सतह निगरानी के लिए सटीक आंकड़े प्रदान करेगा।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने मंगलवार को कहा कि भारत-मॉरीशस अंतरिक्ष सहयोग का संपूर्ण दायरा उनके क्षेत्र को लेकर आंकड़े साझा करने के एक नये युग की शुरुआत करेगा।

जगन्नाथ ने यहां यात्रा पर आए विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मीडिया के सामने यह बात कही। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और ‘मॉरीशस रिसर्च एंड इनोवेशन काउंसिल (एमआरआईसी)’ के बीच साझेदारी की रूपरेखा स्थापित करने के लिए एक सहमति पत्र पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘दोनों देश एक उपग्रह के संयुक्त विकास के लिए पहले ही मिलकर काम कर रहे हैं जो बहुआयामी तस्वीर जारी करेगा और भूमि तथा समुद्री सतह निगरानी के लिए सटीक आंकड़े प्रदान करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़