मंगोलिया के साथ सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने को प्रतिबद्ध है भारत: राजनाथ

India is committed to strengthen cultural ties with Mongolia: Rajnath
[email protected] । Jun 25 2018 8:35AM

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत मंगोलिया की ‘ तीसरा पड़ोसी ’ नीति की सराहना करता है और उसके साथ सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने को कटिबद्ध है।

उलानबटोर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत मंगोलिया की ‘ तीसरा पड़ोसी ’ नीति की सराहना करता है और उसके साथ सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने को कटिबद्ध है। वह मंगोलिया और भारत के बीच सतत उच्चस्तरीय आदान - प्रदान के तहत द्विपक्षीय संबंधों और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए यहां तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर थे। रूस और चीन के बीच जमीन से घिरे देश मंगोलिया की ‘तीसरा पड़ोसी’ नीति इन दोनों देशों के अलावा अन्य देशों के साथ संबंध स्थापित करने से जुड़ी है। 

मंत्री ने कहा कि भारत मंगेालिया की ‘ तीसरा पड़ोसी ’ नीति की सराहना करता है। राजनाथ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि यह रणनीतिक क्षेत्रों और व्यापार तथा वाणिज्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण होगी।’’ उन्होंने यहां गंदानत्सेगचिनलेन बौद्ध मठ देखा और सेंटर ऑफ ऑल मंगोलियन बुद्धिस्ट्स के सर्वोच्च नेता एवं मठ के अध्यक्ष लामा गाब्जू चोइजाम्त्स देम्बरेल से मुलाकात की। 

गृहमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भारत मंगोलिया के साथ अपने सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए कटिबद्ध है।’’ विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली में एक बयान में कहा कि बौद्ध धर्म के साझा धागे से बंधे भारत और मंगोलिया आध्यात्मिक पड़ोसी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़