Prime Minister Modi के नेतृत्व में समृद्ध हो रही भारत की संस्कृति: राजनाथ

Rajnath Singh
ANI

कनखल स्थित श्री हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के आचार्य पीठ पर आसीन होने के 25 वर्ष पूरे होने और श्री दत्त जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक विरासत के उत्थान और समृद्धि के लिए काम किया जा रहा है। सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या में राम मंदिर और केदारनाथ में मंदिर परिसर के निर्माण से यह बात साबित होती है।’’

कनखल स्थित श्री हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के आचार्य पीठ पर आसीन होने के 25 वर्ष पूरे होने और श्री दत्त जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सिंह ने कहा, ‘‘किसी राजा के कार्य की समीक्षा करने का अधिकार केवल साधु-संतों को ही है।’’ सिंह ने यह भी कहा कि असली राजा वही है जो पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह मानता है।

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जूना अखाड़े के प्रमुख के रूप में 25 वर्ष पूरे करने वाले आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने तपस्या और आध्यात्मिक मूल्यों का पालन करते हुए लाखों संतों को दीक्षा दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़