भारत और ब्रिटेन ने उत्तराखंड में दो सप्ताह का सैन्य अभ्यास शुरू किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 8 2021 7:37AM
सेना ने कहा, भारतीय सेना की एक इन्फैंट्री कंपनी और ब्रिटेन की सेना का एक समान बलअपने-अपने देशों में विभिन्न सैन्य अभियानों के संचालन के दौरान और विदेशों में अभ्यास के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा करेंगे।
नयी दिल्ली| भारत तथा ब्रिटेन ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए उत्तराखंड के चौबटिया में बृहस्पतिवार को दो सप्ताह का सैन्य अभ्यास शुरू किया। सेना ने कहा कि अजेय वारियर अभ्यास अंतर अभियान क्षमता विकसित करने और विशेषज्ञता को साझा करने की पहल का हिस्सा है।
सेना ने कहा, भारतीय सेना की एक इन्फैंट्री कंपनी और ब्रिटेन की सेना का एक समान बलअपने-अपने देशों में विभिन्न सैन्य अभियानों के संचालन के दौरान और विदेशों में अभ्यास के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा करेंगे।
इसे भी पढ़ें: अनंतनाग में जांच चौकी पर वाहन न रोकने पर सीआरपीएफ जवान ने गोली चलाई, चालक की मौत
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़