Chirag Paswan Security: पीएम मोदी के हनुमान की बढ़ी सुरक्षा, अब Z कैटेगरी की सिक्योरिटी में रहेंगे चिराग पासवान

Chirag Paswan
ANI
अंकित सिंह । Oct 14 2024 2:31PM

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे की आशंका का आकलन करने के बाद सुरक्षा कवर सौंपा जाता है। छह माह में एक बार इसकी समीक्षा की जाती है। एक्स, वाई, वाई+, जेड और जेड प्लस तक सुरक्षा के विभिन्न स्तर हैं।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। मामले से अवगत अधिकारियों ने नए सुरक्षा विवरण के पीछे के कारणों के बारे में विवरण साझा नहीं किया, लेकिन पुष्टि की कि सीआरपीएफ कवर 10 अक्टूबर को पासवान को सौंपा गया था। एक अधिकारी ने कहा कि मंत्री को जेड श्रेणी कवर प्रदान करने का आदेश 10 अक्टूबर को आया था। उनकी सुरक्षा पहले एसएसबी द्वारा संभाली जाती थी। सुरक्षा श्रेणी Z नहीं थी, जो कि दूसरी सबसे ऊंची श्रेणी है। हम इस घटनाक्रम का कारण नहीं जानते।

इसे भी पढ़ें: Haryana में सारा मामला सेट है फिर अमित शाह को पर्यवेक्षक के तौर पर क्यों जाना पड़ रहा?

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे की आशंका का आकलन करने के बाद सुरक्षा कवर सौंपा जाता है। छह माह में एक बार इसकी समीक्षा की जाती है। एक्स, वाई, वाई+, जेड और जेड प्लस तक सुरक्षा के विभिन्न स्तर हैं। मंत्रियों के लिए सुरक्षा श्रेणी वाई से लेकर जेड प्लस तक कुछ भी हो सकती है। जेड प्लस सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है, जहां आवास पर कमांडो, एस्कॉर्ट वाहन और काफिले में एक एम्बुलेंस के साथ कम से कम चार दर्जन सशस्त्र जवान चौबीसों घंटे व्यक्ति की सुरक्षा करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: UP Bypolls: BJP को आंख दिखा रहे संजय निषाद! राष्ट्रीय लोक दल के खाते में जा सकता है एक सीट

सीआरपीएफ द्वारा प्रदान की गई जेड और जेड प्लस सुरक्षा वाले लोगों में पूर्व प्रधान मंत्री, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे प्रमुख विपक्षी नेता शामिल हैं। श्रेणी Z सुरक्षा कवर के तहत, एक एस्कॉर्ट वाहन के साथ सीआरपीएफ के कम से कम 36 प्रशिक्षित कमांडो होंगे। जहां अलग-अलग शिफ्टों में 10-12 के बैच में प्रशिक्षित कमांडो चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी की सुरक्षा करेंगे, वहीं आवास पर भी लगभग 10 कमांडो तैनात रहेंगे। पिछले साल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को भी अलगाववादी समूहों की धमकियों के कारण सीआरपीएफ की जेड श्रेणी का कवर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़