UP Bypolls: BJP को आंख दिखा रहे संजय निषाद! राष्ट्रीय लोक दल के खाते में जा सकता है एक सीट

Sanjay Nishad
ANI
अंकित सिंह । Oct 14 2024 1:46PM

निषाद ने खुलेआम पार्टी की ओर से दो सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन बीजेपी आलाकमान ने साफ संकेत दिया है कि वह मंझवा सीट देंगे लेकिन इस शर्त पर कि मुकाबला बीजेपी के सिंबल पर लड़ा जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने और एनडीए सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने के लिए तैयार है। पार्टी ने नौ सीटों के लिए 27 संभावित उम्मीदवारों का एक पैनल तैयार किया है और अंतिम मंजूरी जल्द ही मिलने की संभावना है। कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में उपचुनाव होंगे। 

इसे भी पढ़ें: UP Bypolls को लेकर BJP केंद्रीय नेतृत्व ने बना ली रणनीति, सभी 10 सीटें जीतने के लिए पार्टी झोंकेगी पूरी ताकत

भगवा पार्टी ने जहां राष्ट्रीय लोक दल के लिए एक सीट छोड़ी है, वहीं निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने कटेहरी और मझवां सीटों से चुनाव लड़ने की मांग की है। निषाद ने खुलेआम पार्टी की ओर से दो सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन बीजेपी आलाकमान ने साफ संकेत दिया है कि वह मंझवा सीट देंगे लेकिन इस शर्त पर कि मुकाबला बीजेपी के सिंबल पर लड़ा जाएगा। निषाद ने यह कहते हुए शर्त नहीं मानी कि पार्टी के चिह्न के बिना कार्यकर्ता लामबंद नहीं होंगे और दोनों सीटों पर पार्टी का अधिकार नहीं जताएंगे। 

उन्होंने 'कम से कम' मंझवा सीट पर समझौता करने से इनकार करते हुए कहा कि अगर सीट नहीं मिलेगी तो गठबंधन में रहने का क्या मतलब है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरएलडी खेमे के साथ बीजेपी मीरापुर सीट छोड़ने को तैयार है, लेकिन आरएलडी की मांग के बावजूद वह खैर सीट छोड़ने को तैयार नहीं है। सोमवार की बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और पार्टी के संगठन महासचिव धर्मपाल सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।  

इसे भी पढ़ें: 'पथराव, फायरिंग और आगजनी, पुलिस ही पुलिस...' दुर्गा मां की मूर्ती के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा, आखिर बहराइच में क्यों भड़का बवाल?

भारत के चुनाव आयोग द्वारा अभी तक उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है और नवंबर में मतदान होने की उम्मीद है। इस बीच, समाजवादी पार्टी पहले ही 10 में से छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। तेज प्रताप यादव को करहल से, नसीम सोलंकी को सीसामऊ से, अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से, मुस्तफा सिद्दीकी को फूलपुर से, शोभावती वर्मा को कटेहरी से और डॉ. ज्योति बिंद को मझवां से मैदान में उतारा गया है। बाकी चार सीटें सहयोगी दल कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़