आयकर विभाग ने कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई का 150 करोड़ रुपए का होटल किया जब्त
विभाग ने बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ कर चोरी के आरोपों के चलते इस साल जुलाई में व्यापक स्तर पर छापेमारी की थी।
नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई का गुड़गांव में स्थित 150 करोड़ रुपए का एक होटल ‘बेनामी’ सम्पत्ति के तौर पर जब्त कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग की दिल्ली बेनामी निषेध इकाई ने होटल सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश जारी किए थे।
Income Tax Department Sources: Benami Prohibition Unit (BPU) Delhi has attached Bristol Hotel in Gurugram, a 'benami' asset worth Rs 150-crores. The asset is owned in the name of a company, Bright Star Hotel Private Limited. (1/2)
— ANI (@ANI) August 27, 2019
उन्होंने बताया कि बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत आदेश जारी किए गए थे। विभाग ने बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ कर चोरी के आरोपों के चलते इस साल जुलाई में व्यापक स्तर पर छापेमारी की थी।
अन्य न्यूज़