उत्तर प्रदेश में सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस रौंदा, सात की मौत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है और सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।एसएसपी के अनुसार मरने वाले सभी एक ही परिवार से हैं।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल के बुलंदशहर जनपद में भीषण सड़क हादसे में नरौरा के गांधी गंगा घाट के समीप सड़क किनारे सो रहे सात श्रद्धालुओं की बस से कुचल कर मौत हो गई। आज तड़के हुए इस हादसे में मरने वालों में तीन बच्चे और चार महिलाएं हैं। सभी श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन करके लौट रहे थे। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हाथरस जिले के थाना चंदपा क्षेत्र निवासी फूलवती का परिवार कुछ ग्रामीणों और रिश्तेदारों के साथ बस से तीर्थयात्रा पर निकला था।
Bulandshahr: 7 people have died after a bus ran over them near Gangaghat in Narora, early morning today. The deceased were sleeping on roadside when the incident took place.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2019
वैष्णो देवी से दर्शन कर लौट रहे सभी यात्री शुक्रवार तड़के नरौरा के गांधी गंगा घाट पर पहुंचे थे। यात्री वहीं पर बस से उतर कर सड़क किनारे सो गए। तड़के लगभग चार बजे तीर्थ यात्रियों से भरी एक दूसरी बस ने सड़क किनारे सो रहे यात्रियों को कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें: ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से हुई मां और उसकी तीन साल की बेटी की मौत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है और सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।एसएसपी के अनुसार मरने वाले सभी एक ही परिवार से हैं। इनके नाम फूलवती(65), माला देवी (32), शीला देवी (35), योगिता (5), कल्पना (4), रेनू (22) और संजना(4) हैं।
CM Yogi Adityanath announces an ex-gratia of Rs 2 lakh each to the families of 7 people who lost their lives in Bulandshahr accident. He has also directed administration to take strict action against the person responsible for the incident. (File pic) https://t.co/dDNB46AHef pic.twitter.com/cP0QYGiyfC
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2019
अन्य न्यूज़