मध्य प्रदेश में नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2800 के पार, 15 लोगों की मौत
दिनेश शुक्ल । Apr 3 2021 11:32PM
राज्य में आज कोरोना से 15 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के चार, जबलपुर-उमरिया के दो-दो और भोपाल, उज्जैन, रतलाम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट व अनूपपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2839 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख, तीन हजार, 673 और मृतकों की संख्या 4,029 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 2800 के पार पहुंचा है। इससे पहले यहां एक दिन में सर्वाधिक 2777 नये मामले एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सामने आए थे।
इसे भी पढ़ें: प्रदेश में अराजकता और लापरवाही की इंतहा हो रही है, आप अपने भगवान को बेसहारा छोड़कर चुनाव प्रचार में मस्त है - जीतू पटवारी
नये मामलों में इंदौर-708, भोपाल-502, जबलपुर-205, ग्वालियर-120, खरगौन-74, उज्जैन-89, रतलाम-79, सागर-38, छिंदवाड़ा-71, बैतूल-65, विदिशा-44, धार-36, रीवा-21, होशंगाबाद-23, नरसिंहपुर-27, शिवपुरी-27, सतना-17, बालाघाट-34, बड़वानी-72, देवास-34, नीमच-37, शहडोल-25, सीहोर-16, दमोह-19, झाबुआ-47, खंडवा-28, रायसेन-29, राजगढ़-22, कटनी-50, हरदा-15, अनूपपुर-40, शाजापुर-47, दतिया-11, गुना-25, अलीराजपुर-11, उमरिया-14, बुरहानपुर-22, मंडला-21, पन्ना-12 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। भिण्ड एवं डिंडौरी दो जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।
इसे भी पढ़ें: आरटीओ चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ड्रायवर ने आरक्षक को कुचला
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 27,231 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2839 पॉजिटिव और 24,392 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 199 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 10.4 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,00,834 से बढ़कर 3,03,673 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 71,699, भोपाल-52,980, जबलपुर-19,565, ग्वालियर-17,877, खरगौन-6628, उज्जैन-6336, सागर-6293, रतलाम-6051, बैतूल-4902, धार-4600, रीवा-4494, होशंगाबाद-4152, विदिशा-4162, नरसिंहपुर-3973, शिवपुरी-3913, छिंदवाड़ा-3887, सतना-3769, बालाघाट-3546, बड़वानी-3593, देवास-3386, नीमच-3368, मुरैना-3304, मंदसौर-3254, शहडोल-3262, सीहोर-3156, दमोह-3138, खंडवा-2876, झाबुआ-2908, रायसेन-2812, राजगढ़-2762, कटनी-2609, हरदा-2281, सीधी-2247, अनूपपुर-2257, छतरपुर-2189, शाजापुर-2189, सिंगरौली-2062, दतिया-2030, सिवनी-1820, गुना-1798, श्योपुर-1631, भिण्ड-1540, बुरहानपुर-1473, अलीराजपुर-1485, उमरिया-1452, टीकमगढ़-1442, मंडला-1379, पन्ना-1307, अशोकनगर-1207, डिंडौरी-1130, निवाड़ी-731 और आगरमालवा-768 मरीज शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के चार शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन, छिंदवाड़ा रहेगा 80 घंटे बंद
राज्य में आज कोरोना से 15 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के चार, जबलपुर-उमरिया के दो-दो और भोपाल, उज्जैन, रतलाम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट व अनूपपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 4014 से बढ़कर 4029 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 969, भोपाल 635, ग्वालियर-237, जबलपुर-271, खरगौन-120, सागर-154, उज्जैन 111, रतलाम-95, धार-61, रीवा-36, होशंगाबाद-62, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-31, सतना-43, मुरैना-29, बैतूल-83, बालाघाट-17, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-28, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-61, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-37, झाबुआ-27, रायसेन-47, राजगढ़-71, खंडवा-67, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-33, अनूपपुर-16, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-26, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-21, मंडला-11, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-30, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।
इसे भी पढ़ें: रंगपंचमी पर घर से निकले किशोरों के शव भोपाल के कलियासोत डेम में मिले
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,79,275 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1791 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 19,336 से बढ़कर 20,369 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़