प्रदेश में अराजकता और लापरवाही की इंतहा हो रही है, आप अपने भगवान को बेसहारा छोड़कर चुनाव प्रचार में मस्त है - जीतू पटवारी
दिनेश शुक्ल । Apr 3 2021 11:16PM
मुख्यमंत्री जी प्रदेश की जनता को अब आपकी झूठी सहानुभूति नहीं चाहिए आपको प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों, फसल बर्बाद होने पर किसान द्वारा की जा रही आत्महत्या और पेट की भूख से मर रहे मजदूरों की आहों का जबाब देना होगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन न मिलने से हुई दो मौतों को कांग्रेस ने भाजपा की शिवराज सरकार के राज की आराजकता और लापरवाही की इंतहा बताया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि आखिर कोई व्यवस्था इतनी निर्मम कैसे हो सकती है शायद इसलिए कि, मुख्यमंत्री अपने प्रदेश की व्यवस्थाओं को छोड़कर चुनाव प्रचार में मस्त है। तो दूसरी ओर प्रदेश में बेलगाम नौकरशाही है जिससे राज्य की जनता त्रस्त है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज जी आपको इन मौतों का हिसाब देना होगा आखिर ये कैसे हुआ। चार माह पहले ही हमीदिया अस्पताल में कुछ इसी तरह तीन लोगों की जान गई थी जिस पर आपकी सरकार ने लीपापोती कर दी। प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में 500 से अधिक कोरोना केस आ रहे है कल ही 16 लोगों की मौत हुई है, राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ढाई हजार के पार है ये आपके सरकारी आंकड़े है वास्तविक स्थिति तो इससे कही भयावाह है और आप चुनाव प्रचार में मस्त है।
इसे भी पढ़ें: आरटीओ चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ड्रायवर ने आरक्षक को कुचला
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आदरणीय शिवराज जी आप पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री है, आपको प्रदेश में जनता की फिक्र होनी चाहिए लेकिन आप तो चुनाव प्रचार में मस्त है। आप कहते है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कोरोना को गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन आपको मुख्यमंत्री बने एक साल से जायदा का वक्त हो गया है लेकिन अब तक आप कोरोना महामारी से प्रदेश की जनता को नहीं बचा पाए जबकि आपने प्रदेश में 3 करोड़ का काढ़ा भी बंटवा दिया लेकिन इससे प्रदेश की जनता की इम्यूनिटी पॉवर नहीं बढ़ा बल्कि आपके आधीन बेलागम नौकरशाही की इम्यूनिटी जरूर बढ़ गई। मैं आपकी सरकार पर सीधे तौर पर आरोप लगाता हूँ कि कोरोना जैसी महामारी के बीच भी आपकी सरकार भ्रष्ट्राचार में लिप्त है। जीतू पटवारी ने कहा की यह तो अराजकता और लापरवाही की इंतहा है आखिर कोई व्यवस्था इतनी निर्मम कैसे हो सकती है कि दो मौते हो जाती है और मुख्यमंत्री सिर्फ शोक जता देता है। आखिर आप जिम्मेदारों पर कार्यवाही कब करेंगे।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के चार शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन, छिंदवाड़ा रहेगा 80 घंटे बंद
जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आपको कोरोना काल में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है और हम सरकार के साथ सहयोगत्मक रवैया रखते है, क्योंकि यहाँ जनता का सवाल है। प्रदेश की वही साढ़े सात करोड़ जनता जिसे आप मुख्यमंत्री जी भगवान कहते है। लेकिन अपने भगवान के साथ कोई ऐसे करता है यह कहा का न्याय है, यह कैसी संवेदनशीलता है मुख्यमंत्री जी जहाँ एक तरफ किसान परेशान है, युवा परेशान है, मजदूर परेशान है और आप समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने की बात करते है। अपने प्रदेश छोड़कर चुनाव प्रचार में व्यस्त है ऐसी भी क्या सत्ता की भूख जो आप अपने अलावा किसी को इंशान ही नहीं समझ रहे। मुख्यमंत्री जी प्रदेश की जनता को अब आपकी झूठी सहानुभूति नहीं चाहिए आपको प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों, फसल बर्बाद होने पर किसान द्वारा की जा रही आत्महत्या और पेट की भूख से मर रहे मजदूरों की आहों का जबाब देना होगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़