भाजपा द्वारा जारी वीडियो में आप नेता इटालिया प्रधानमंत्री की मां का मजाक उड़ाते सुने गये

 Italia
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इटालिया प्रधानमंत्री के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए बयान दर्ज कराने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय पहुंचे थे तो उन्हें कुछ घंटे के लिए रोका गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक नया वीडियो बृहस्पतिवार को जारी किया जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय मां का कथित तौर पर मजाक उड़ाते सुने जा सकते हैं। गुजरात भाजपा ने वीडियो जारी किया और पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने भी इसे ट्वीट किया है। इसकी तारीख ज्ञात नहीं है लेकिन यह पुराना लगता है।

इटालिया प्रधानमंत्री के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए बयान दर्ज कराने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय पहुंचे थे तो उन्हें कुछ घंटे के लिए रोका गया। चलती कार में बनाये गये इस नये वीडियो में इटालिया को कथित रूप से कहते सुना जा सकता है, ‘‘आप ‘नीच’ नरेंद्र मोदी को उनकी जनसभाओं के खर्च सार्वजनिक करने को क्यों नहीं कहते। और उनकी मां हीराबा भी नाटक कर रही हैं। मोदी 70 साल के करीब हैं, वहीं हीराबा जल्द 100 साल की होंगी, फिर भी दोनों की नौटंकी चालू है।’’ 

अहमदाबाद में गुजरात भाजपा के मीडिया संयोजक यज्ञेश दवे ने वीडियो ट्वीट किया जिसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने आलोचना शुरू कर दी। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यमल व्यास ने आप नेता पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इस आदमी की संस्कृति देखिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय मां राजनीति में नहीं हैं। उनके लिए इतनी निम्नस्तरीय का इस्तेमाल गुजरात की संस्कृति नहीं है।’’

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर इटालिया का वीडियो साझा करते हुए आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल, आपके आशीर्वाद से अभद्र बोलने वाले गोपाल इटालिया अब हीरा बा के लिए अपशब्द कह रहे हैं। मैं कोई नाराजगी नहीं जता रही, मैं यह नहीं दिखाना चाहती कि गुजराती कितने नाराज हैं, लेकिन यह जान लें कि आपको आंका गया है और आपकी पार्टी गुजरात में चुनावी रूप से समाप्त हो जाएगी। अब जनता न्याय करेगी।’’

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने इटालिया को सिलसिलेवार अभद्रता करने वाला व्यक्ति बताया। इटालिया ने पहले अपने बचाव में कहा था कि भाजपा उन पर निशाना साध रही है क्योंकि वह पाटीदार हैं। इससे पहले भाजपा ने उनके दो वीडियो जारी किये थे। इनमें से एक में वह मोदी के लिए अपशब्द बोलते और दूसरे में महिलाओं को मंदिर नहीं जाने की सलाह देते सुने जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़