अमृतसर में अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

arms
प्रतिरूप फोटो
ANI

अमृतसर के नारायणगढ़ में सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस के पास पहुंचाने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक अभियान चलाया और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही।

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पाकिस्तान समर्थित अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है जो विदेशी गैंगस्टर लखबीर लांडा और सत्ता नौशेरा के सहयोगियों को हथियार आपूर्ति कर रहे थे।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में की है, जो तरनतारन के ढल्ला गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उनके कब्जे से पांच अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद की हैं।

डीजीपी ने कहा कि एक टीम को गोपनीय सूचना मिली कि आरोपी फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह पाकिस्तान के एक तस्कर, जिसकी पहचान पाकिस्तान के घरक निवासी अमर के रूप में हुई है, के साथ संपर्क में हैं, जो सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।

उन्होंने बताया कि यह भी पता चला कि फतेह और गुरप्रीत ने हाल में अवैध हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद की है और वे इसे अमृतसर के नारायणगढ़ में सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस के पास पहुंचाने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक अभियान चलाया और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़