अगर आपका नाम कोई गोधरा से जोड़ दे तो.. : अमरिंदर ने मोदी से कहा
सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के लिये देश के प्रधानमंत्री का इस स्तर तक “गिरना” शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि 1984 के दंगों में कुछ लोगों की संलिप्तता का यह मतलब नहीं कि मोदी उसमें राजीव गांधी या कांग्रेस पार्टी को फंसा दें।
पटियाला। कांग्रेस और गांधी परिवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिये निशाना बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यदि कोई प्रधानमंत्री को गुजरात के गोधरा में 2002 में हुए दंगों से जोड़ दे तो क्या होगा? उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “मोदी का (पूर्व प्रधानमंत्री) राजीव गांधी को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जोड़ना गलत है। अगर कोई मोदी को गोधरा से जोड़ना शुरू कर दे तो क्या होगा।”
Thank you, Patiala! Your support to @preneet_kaur and me means everything to us. The message is pretty loud and clear for everyone to hear today; @INCIndia is coming back with a bang! pic.twitter.com/6Ub2OC6OyE
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 9, 2019
सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के लिये देश के प्रधानमंत्री का इस स्तर तक “गिरना” शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि 1984 के दंगों में कुछ लोगों की संलिप्तता का यह मतलब नहीं कि मोदी उसमें राजीव गांधी या कांग्रेस पार्टी को फंसा दें। मुख्यमंत्री ने कहा,“इस पैमाने से मोदी को भी गोधरा हमले के लिये जिम्मेदार माना जाना चाहिए।” उन्होंने प्रधानमंत्री को “ऐसे सतही और निराधार बयानों से अपने पद की गरिमा को धूमिल” करने से बचने को कहा।
इसे भी पढ़ें: देश को तबाह करने के लिए हुआ है सपा-बसपा गठबंधन: योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा कि मोदी को नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा और संघ के कुछ नेताओं के नाम भी 1984 के दंगों की प्राथमिकी में आये थे। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के 1984 के दंगों को लेकर कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “अगर पित्रोदा ने वास्तव में यह कहा है तो यह चौंकाने वाला है।”
अन्य न्यूज़