पगड़ी पहनी तो खालिस्तानी हो गया? भाजपा नेता पर भड़के IPS जसप्रीत सिंह

turban
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 20 2024 4:39PM

आईपीएस अधिकारी ने टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने पगड़ी पहनी है, आप ऐसा कह रहे हैं। अगर मैंने पगड़ी नहीं पहनी होती, तो क्या आप मुझे खालिस्तानी कहते?

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं द्वारा एक सिख पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर खालिस्तानी कहे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। आईपीएस अधिकारी ने टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने पगड़ी पहनी है, आप ऐसा कह रहे हैं। अगर मैंने पगड़ी नहीं पहनी होती, तो क्या आप मुझे खालिस्तानी कहते? आप पुलिस के बारे में जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन आप मेरे धर्म पर टिप्पणी नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ें: कानून व्यवस्था की समस्या है, पुलिस अब तक क्यों नहीं कर पाई गिरफ्तार, ममता सरकार को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह हैं। सिंह वर्तमान में पश्चिम बंगाल पुलिस में विशेष अधीक्षक (खुफिया ब्यूरो) के पद पर तैनात हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को घटना का एक वीडियो साझा किया और भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पार्टी की 'विभाजनकारी राजनीति ने बेशर्मी से संवैधानिक सीमाओं को लांघ दिया है।

इसे भी पढ़ें: 'डीजीपी ने कहा, शाहजहां को गिरफ्तार नहीं कर सकते', संदेशखाली मामले पर NCW प्रमुख का बड़ा दावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हमारे सिख भाइयों और बहनों की प्रतिष्ठा को कमजोर करने के प्रयास' की निंदा करती हैं। ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि आज, बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति ने संवैधानिक सीमाओं को बेशर्मी से लांघ दिया है। बीजेपी के अनुसार, पगड़ी पहनने वाला हर व्यक्ति खालिस्तानी है। उन्होंने कहा कि मैं हमारे सिख भाइयों और बहनों की प्रतिष्ठा को कमजोर करने के इस दुस्साहसिक प्रयास की कड़ी निंदा करती हूं, जो हमारे राष्ट्र के लिए उनके बलिदान और अटूट दृढ़ संकल्प के लिए सम्मानित हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़