झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो शिवराज को फर्स्ट प्राईज मिलेगी- सज्जन सिंह वर्मा
वायरल हुए ऑडियो का जिक्र करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय उसे मैन्युफैक्चर्ड बता रहे हैं लेकिन तुलसीराम सिलावट कह रहे हैं कि उनकी उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है। अब तो पाप का घड़ा फूट चुका है। उन्होंने कहा कि अगर झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो शिवराज को फर्स्ट प्राईज मिलेगी।
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी को झूठे लोगों का गिरोह बताया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान गलतफहमी में ना रहे लोकतंत्र की परीक्षा में उनकी सप्लीमेंट्री आई थी, जनता ने उन्हें फेल कर घर बैठा दिया था। लेकिन 22 विधायक तोड़कर उन्होंने खुद जनरल प्रमोशन ले लिया है। तो वह प्रदेश के बच्चों को भी जनरल प्रमोशन क्यों नहीं दे रहे हैं ? वर्मा ने इस बात पर सख्त एतराज जताया कि करोड़ लोगों के आस्था के केंद्र अयोध्या में भगवान राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए किसी राजनैतिक व्यक्ति को आमंत्रित करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक कार्य है। हिंदू धर्म के सबसे बड़े संत के माध्यम से इस का भूमि पूजन होना चाहिए। इसमें किसी भी राजनीतिक का शामिल किया जाना धर्म सम्मत नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ की हालत में सुधार, दोनों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
सज्जनस सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल हुए ऑडियो का जिक्र करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय उसे मैन्युफैक्चर्ड बता रहे हैं लेकिन तुलसीराम सिलावट कह रहे हैं कि उनकी उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है। अब तो पाप का घड़ा फूट चुका है। उन्होंने कहा कि अगर झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो शिवराज को फर्स्ट प्राईज मिलेगी। वर्मा ने कहा कि भोपाल इंदौर एक्सप्रेस वे की योजना भाजपा नेताओं, भूमाफिया और भ्रष्ट अधिकारियों के गठजोड़ का परिणाम है। इन लोगों ने गिरोहबंद होकर हजारों एकड़ जमीनें वहां खरीद लीं हैं। इस योजना पर छह हजार करोड़ फूंकना जनता के धन पर डाका है। उन्होंने सुझाव दिया कि बिना जमीन अधिग्रहण किये वर्तमान मार्ग को ही दोनों तरफ एक-एक लेन बढाने से एक्सप्रेस वे एक हजार करोड़ में बन जायेगा। इससे प्रदेश के पांच हजार करोड़ बचेंगे। चंबल एक्सप्रेस वे के बारे में उन्होने शिवराज के दावे को झूठ करार दिया और कहा कि वर्मा के प्रयासों का प्रतिफल है, जिसके दस्तावेज उनके पास है।
अन्य न्यूज़