ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ की हालत में सुधार, दोनों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनका मां माधवी राजे सिंधिया, पत्नी प्रियदर्शिनी राजे, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या राजे का कोरोना टेस्ट कराया गया था। ज्योतिरादित्य और उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सिंधिया की सेहत में सुधार हो रहा है और उन्हें दो-तीन बाद अस्पताल डिस्चार्ज किया जा सकता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी सिंधिया और उनकी मां अस्पताल में ही भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। तीन दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की तबियत अचानक खराब हो गई थी। बताया जा रहा था कि उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे। उन्हें बुखार और गले में खराश थी। +
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश को जल जीवन मिशन के लिए 1280 करोड़ रुपये किए स्वीकृत
जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनका मां माधवी राजे सिंधिया, पत्नी प्रियदर्शिनी राजे, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या राजे का कोरोना टेस्ट कराया गया था। ज्योतिरादित्य और उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद 9 जून को सिंधिया और उनकी मां को दिल्ली के साकेत स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसे भी पढ़ें: पर्यटक टाइगर सफारी के लिए हो जाए तैयार, 15 जून से खुल जाएगा मध्य प्रदेश का बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11मार्च को भाजपा की स्दस्यता ग्रहण करने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरावा दी थी। जिसके बाद 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वही भाजपा प्रत्याशी के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा का नामांकन दाखिल किया था। जिसके बाद वह चले गए थे, इसी दौरान लॉकडाउन लग गया, और वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रुक गए थे।
अन्य न्यूज़