2019 में सरकार बनी तो राफेल की करेंगे जांच: कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि पैसा लूटकर विदेश भागे अपराधियों को देश में लाकर उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई भी जाएगी।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो राफेल मामले और नरेंद्र मोदी सरकार के समय हुए दूसरे सौदों की जांच कराई जाएगी। उसने यह भी कहा कि देश का पैसा लूटकर विदेश भागे अपराधियों को देश में लाकर उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई भी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: युवाओं से प्रियंका की अपील- कांग्रेस का घोषणापत्र पढ़ें और असल मुद्दों पर दें ध्यान
पार्टी ने सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में कहा, ‘‘कांग्रेस बिना किसी भेदभाव के भ्रष्टाचार निरोधक कानून को लागू करेगी। राफेल और पिछले पांच वर्षों में इस सरकार द्वारा किए गए दूसरे सौंदों की जांच कराई जाएगी।’’
कांग्रेस ने कहा, ‘‘हम उन कारणों और परिस्थितियों की भी जांच करेंगे जिनमें पिछले पांच वर्षों में कई भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को देश छोड़ने की इजाजत दी गई। इन लोगों को वापस लाकर इनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’’ गौरतलब है कि कांग्रेस राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाती आ रही है, हालांकि सरकार ने उसके आरोपों को खारिज किया है।
LIVE: Congress President @RahulGandhi launches 2019 Manifesto. #CongressManifesto2019 https://t.co/th35WGsl63
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019
अन्य न्यूज़