Disha Salian Case में बदल गई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट? पेन ड्राइव से खुल गए कई राज, क्या बढ़ने वाली है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें

Disha Salian case
ANI
अभिनय आकाश । Apr 2 2025 4:05PM

पेन ड्राइव में तस्वीरें, फोटो और स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज और दूसरे कई अहम दस्तावेज भी शामिल हैं। जो मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और दूसरे पुलिस आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोपों की तरफ इशारा करते हैं। इन सबूतों में ये दावा किया गया है कि दिशा की हत्या को आत्महत्या के रूप में दिखाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जानबूझकर हेरफेर किया गया।

सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई पुलिस में दो तततकालीन सहायक पुलिस आयुक्त रहे एपी निपुंगे और भीमराज घाटगे ने दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान के साथ मिलकर उनके वकील निलेश ओझा को एक पेन ड्राइव सौंपी है, जिसमें बेहद ही संवेदनशील सबूत शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि इस पेन ड्राइव में दिशा सालियान की मौत और इसके बाद के कवरअप को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी है। इन पेन ड्राइव में तस्वीरें, फोटो और स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज और दूसरे कई अहम दस्तावेज भी शामिल हैं। जो मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और दूसरे पुलिस आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोपों की तरफ इशारा करते हैं। इन सबूतों में ये दावा किया गया है कि दिशा की हत्या को आत्महत्या के रूप में दिखाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जानबूझकर हेरफेर किया गया। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र : महिला की हत्या के आरोप में नाबालिग लड़का गिरफ्तार

कहा जा रहा है कि इन नए खुलासों से दिशा सालियान की मौत की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकती है और मामले की जांच को एक नई दिशा मिल सकती है। इस महत्वपूर्ण सबूत के आधार पर जांच एजेंसियों को अब और ज्यादा जानकारी मिल सकती है। जिसे अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई भी की जा सकेगी। जल्द ही इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी, जिनमें इन सबूतों का और खुलासा किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे समते केस से जुड़े कई लोगों के नार्को टेस्ट कराने और खुद के लिए सुरक्षा की मांग की थी। सतीश सालियान ने कहा था कि मैंने खुद अपने सहयोगियों की सुरक्षा की मांग की है। इस केस से जुड़े जो भी गवाह हैं उनकी सुरक्षा होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत

 यह दावा किया जा रहा है कि दिशा की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला हो सकता है। चर्चा है कि अहम साक्ष्य अगर सार्वजनिक हो जाती है, तो इसके आने के बाद जांच एजेंसियों पर दिशा मौत प्रकरण की नई सिरे से जांच करने का दबाव बढ़ जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इस चर्चित प्रकरण की सच्चाई भी लोगों के सामने आ जाएंगी। दिशा के पिता सतीश सालियान ने सीन रिक्रिएशन की मांग की है क्योंकि दिशा एक इमारत से 25 फीट की दूरी पर वो भी पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर नहीं बल्कि उसके बगल में गिरी थी। अगर वो इमारत की छत से गिरी होती तो 25 फुट दूर जाकर कैसे गिरती। ऐसा हो ही नहीं सकता और इसके पीछे बड़ी साजिश है, जिसकी जांच होनी चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़