अगर हिम्मत है तो पश्चिम बंगाल में NRC और CAA लागू करें... ममता बनर्जी को गिरिराज सिंह की चुनौती

Giriraj Singh
ANI
अंकित सिंह । Jan 3 2025 3:56PM

मता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्रीय बलों पर बड़ा आरोप लगाया था। ममता ने दावा किया था कि राज्य को अस्थिर करने के लिए बांग्लादेशी आतंकवादियों को बंगाल में घुसने दिया जा रहा है।

बीएसएफ को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश जैसा बनाना चाहती हैं, इसीलिए सीमा पर देश की रक्षा करने वाली बीएसएफ को गाली दे रही हैं। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी मुसलमानों और रोहिंग्याओं को बसाया जा रहा है और उनकी संख्या पश्चिम बंगाल के मुसलमानों से भी ज्यादा है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें थोड़ी हिम्मत है तो वह पश्चिम बंगाल में एनआरसी और सीएए लागू करें। 

इसे भी पढ़ें: सीमा हमारे हाथ में नहीं, ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बंगाल में बांग्लादेशी आतंकियों को घुसने दे रही BSF

इससे पहले ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्रीय बलों पर बड़ा आरोप लगाया था। ममता ने दावा किया था कि राज्य को अस्थिर करने के लिए बांग्लादेशी आतंकवादियों को बंगाल में घुसने दिया जा रहा है। इसे केंद्र का नापाक खाका बताते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सीमा की रक्षा करने वाली बीएसएफ बंगाल में घुसपैठ की अनुमति दे रही है और महिलाओं पर अत्याचार भी कर रही है। एक प्रशासनिक बैठक के दौरान ममता बनर्जी की टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दावे के कुछ सप्ताह बाद आई है कि बांग्लादेश से घुसपैठ बंगाल में शांति को बाधित कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Gadkari ने बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के वास्ते ममता से हस्तक्षेप की मांग की

ममता ने दावा किया कि लोग बीएसएफ इस्लामपुर से, सीताई से, चोपड़ा से प्रवेश कर रहे हैं, हमारे पास खबर है। केंद्र पर आरोप लगाते हुए उन्होंने सवाल किया कि आप विरोध क्यों नहीं कर रहे?  सीमा बीएसएफ के हाथ में है। अगर कोई सोचता है कि वे बंगाल में घुसपैठ कर रहे हैं और तृणमूल को बदनाम कर रहे हैं, तो उन्हें चेतावनी दी जानी चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस ये काम नहीं करती है।  उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीएसएफ के गलत कामों का समर्थन कर तृणमूल को गाली न दें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़