Election Malpractice के आरोप में आंध्र प्रदेश में आईएएस अधिकारी निलंबित
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 20 2024 8:44AM
एक अधिकारी ने कहा कि गिरिशा 2021 में तिरुपति लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी थे, जब कथित तौर पर लगभग 30,000 फर्जी फोटो पहचान पत्र बनाए गए थे।
आंध्र प्रदेश सरकार ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देश के बाद 2021 में तिरुपति लोकसभा सीट पर हुये उपचुनाव के दौरान कदाचार के आरोप में शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी पीएस गिरिशा को निलंबित कर दिया।
एक अधिकारी ने कहा कि गिरिशा 2021 में तिरुपति लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी थे, जब कथित तौर पर लगभग 30,000 फर्जी फोटो पहचान पत्र बनाए गए थे।
अधिकारी ने अन्नामय्या जिला कलेक्टर गिरिश पर की गई कार्रवाई के बारे में पीटीआई-को बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं और उन्हें (गिरिशा को) निलंबित कर दिया गया है। सरकार की ओर से निलंबन के आदेश आज आए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़