अपना कुत्ता घुमाने के लिए IAS ने खाली करवाया था स्टेडियम, एक्शन में आयी सरकार ने कर दिया जबरन रिटायर

IAS
twitter viral
रेनू तिवारी । Sep 27 2023 6:32PM

1994 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के अधिकारी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में स्वदेशी मामलों के प्रधान सचिव के रूप में तैनात किया गया था।

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश सरकार में सेवारत एक आईएएस अधिकारी को सरकार ने अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। 1994 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के अधिकारी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में स्वदेशी मामलों के प्रधान सचिव के रूप में तैनात किया गया था।

अरुणाचल प्रदेश सरकार में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी को सरकार ने अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 1994 बैच की एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर की अधिकारी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में जातीय मामलों के प्रधान सचिव के रूप में तैनात किया गया था।

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने समाप्त की भेदभाव की भावना, पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण भारत एक: CM Yogi

दुग्गा और उनके पति संजीव खिरवार को पिछले साल एक अखबार की रिपोर्ट के बाद दिल्ली से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि आईएएस दंपति ने अपने कुत्ते को घुमाने के लिए खिलाड़ियों से स्टेडियम खाली करने को कहा था। खिरवार 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में लद्दाख में तैनात हैं।

इसे भी पढ़ें: अब डीएक्सएन कोड से पहचाना जाएगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

सूत्रों ने कहा कि दुग्गा को उनके सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के बाद मौलिक नियम (एफआर) 56 (जे), केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को अगर लगता है कि उसका कदम ‘‘जनहित’’ में है तो उसे सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्त करने का अधिकार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़