तमिलनाडु हादसे के लिए गठित की गई ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी, सामने आएंगे सभी तथ्य: वायुसेना

Helicopter Crash

भारतीय वायुसेना ने 08 दिसंबर,2021 को हुए दुखद हेलीकॉप्टर हादसे के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा। वायुसेना ने अपील की कि मृतक की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचने का प्रयास करें।

नयी दिल्ली। तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर किए जा रहे तरह-तरह के दावों के बीच शुक्रवार को भारतीय वायुसेना (IAF) का बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि भारतीय वायुसेना ने 08 दिसंबर,2021 को हुए दुखद हेलीकॉप्टर हादसे के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा। तब तक मृतक की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: CDS का चयन बना चुनौती, क्या जनरल नरवणे को मिलेगी ये जिम्मेदारी? जानें क्या है नियुक्ति की प्रक्रिया

देश ने खोया सबसे बड़ा सैन्य अधिकारी

आपको बता दें कि तमिलनाडु के कन्नूर में बुधवार की दोपहर वायुसेना का एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हेलीकॉप्टर में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मी सवार थे। जिनमें से 13 की मौत हो गई और एकमात्र बचे शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत काफी ज्यादा खराब है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए वेलिंगटन से बेंगलुरू के कमांड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़