CDS का चयन बना चुनौती, क्या जनरल नरवणे को मिलेगी ये जिम्मेदारी? जानें क्या है नियुक्ति की प्रक्रिया

Naravane
अभिनय आकाश । Dec 10 2021 12:39PM

जनरल नरवणे ने 31 दिसंबर, 2019 को जनरल रावत से सेना प्रमुख का पद संभाला था। उन्होंने कुशल सामरिक रणनीतिकार माना जाता है। देश के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में काउंटर इंजसर्जेंसी ऑपरेशन का जबरदस्त अनुभव है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के आकस्मिक निधन के बाद केंद्र सरकार जल्द ही नया सीडीएस नियुक्त कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले 10 से 15 दिनों के भीतर ही नये सीडीएस के नाम का ऐलान हो सकता है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में 8 नवंबर को सीसीएस की हुई मीटिंग के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार जल्द ही नये चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नाम का ऐलान कर सकती है। सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि इस पद पर जनरल रावत का ही कोई समकक्ष अधिकारी बैठेगा या मौजूदा सैन्य प्रमुखों में से किसी की नियुक्ति की जाएगी। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख एमएम नरवणे को नया सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है। नियमों के अनुसार सेना के तीन अंगों के प्रमुख इस पद के दावेदार हो सकते हैं। हालांकि संभावनाओं के आधार पर माना जा रहा है कि तीनों प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ को ही सीडीएस चुना जा सकता है। 

नियुक्ति की प्रक्रिया क्या होगी

यह केंद्र सरकार तय करेगी कि कौन बिपिन रावत के बाद खाली हुए पद पर नियुक्त होगा। उसके अपने मानक होंगे।अगले सीडीएस के नाम का एक पैनल रक्षा मंत्रालय की तरफ़ से सुझाव के तौर पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी को भेजा जाएगा। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी से भी इस लिस्ट को पास कराने की ज़रूरत पड़ेगी। हालांकि अंतिम फ़ैसला सीसीएस की बैठक में ही होगा जिसके अध्यक्ष ख़ुद प्रधानमंत्री होते हैं। सशस्त्र बलों का कोई भी कमांडिंग ऑफिसर या फ्लैग ऑफिसर नियमों के अनुसार इस पद के लिए पात्र हैं। आम तौर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's Newsroom। CDS जनरल बिपिन रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को देश दे रहा अंतिम विदाई

कौन नया सीडीएस होगा 

जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के लिए जनरल एमएम नरवणे की दावेदारी सबसे मजबूत दिख रही है। सीडीएस के तौर पर वरिष्ठता के तौर पर हाल के दिनों में रिटायर होने वाले नामों को देखें तो एडमिरल करमवीर जो कि फॉर्मर नेवी चीफ हैं। इसके अलावा एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा जो कि रिटायर्ड एयर फोर्स चीफ हैं। उनके अलावा अगर कोई और भी होता है। कौन नया सीडीएस होगा या फिर कोई अंतरिम सीडीएस होगा जो उनका पदभार संभालेगा उसकी भी संभावनाएं बनती है। सेना के तीनो प्रमुख अंगों की बात करें तो 

जनरल एमएम नरवणे 31 दिसंबर 2019 को आर्मी चीफ बने

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी 30 सितंबर 2021 को एयरचीफ का पद  संभाला

एडमिरल आर हरिकुमार ने 30 नवंबर 2021 को नेवी चीफ की जिम्मेदारी संभाली  

 थलसेना से होगा अगला सीडीएस?

 जनरल नरवणे ने 31 दिसंबर, 2019 को जनरल रावत से सेना प्रमुख का पद संभाला था। उन्होंने कुशल सामरिक रणनीतिकार माना जाता है। देश के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में काउंटर इंजसर्जेंसी ऑपरेशन का जबरदस्त अनुभव है। कई रक्षा क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि महत्वकांक्षी रक्षा सुधारों के तहत थियेटर कमानों की निर्माण प्रक्रिया पूरी होने तक सीडीएस थल सेना से ही हो तो ज्यादा बेहतर है। 

इसे भी पढ़ें: कठिन परिस्थितियों से लड़ने वाले जांबाज योद्धा थे 'सीडीएस जनरल बिपिन रावत'

नये सेना प्रमुख का भी करना पड़ सकता है चुनाव 

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे अब देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बन गए हैं। सेना के पदानुक्रम में उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती और उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी उनके बाद आते हैं। अगर जनरल नरवणे को नया सीडीएस नियुक्त किया जाता है तो नये सेना प्रमुख के पद की रेस में ये दो नाम ही सबसे आगे होंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़