मेरे बेटे को बचाने वाले लोगों में मुझे भगवान जगन्नाथ नजर आए : राहुल के पिता

Lord Jagannath
ANI Photo.

राहुल के पिता रामकुमार साहू ने ओडिशा के पत्रकारों के एक समूह से कहा कि राहुल को मंगलवार को बोरवेल से निकाला जा सका जोकि स्नान पूर्णिमा का दिन था, जब भगवान जगन्नाथ को स्नान कराने का अनुष्ठान किया गया था।

भुवनेश्वर|  छत्तीसगढ़ में एक गहरे बोरवेल से बचाए गए 11 वर्षीय राहुल साहू के पिता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें राहुल को बचाने वाले लोगों में भगवान जगन्नाथ नजर आए। यह बचाव अभियान करीब 104 घंटे तक चला था, जिसके बाद राहुल को निकालने में सफलता मिल सकी।

राहुल के पिता रामकुमार साहू ने ओडिशा के पत्रकारों के एक समूह से कहा कि राहुल को मंगलवार को बोरवेल से निकाला जा सका जोकि स्नान पूर्णिमा का दिन था, जब भगवान जगन्नाथ को स्नान कराने का अनुष्ठान किया गया था।

रामकुमार ने कहा, ‘‘ भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद के बिना मेरे बेटे को बचाना संभव नहीं था। हमारा मानना है कि वह भगवान जगन्नाथ ही थे, जिन्होंने मेरे बेटे को बचाने के लिए एनडीआरएफ के दल को भेजा।’’

उन्होंने कहा कि वह राहुल को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जगन्नाथ भगवान के दर्शन के लिये जाएंगे। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक निजी अस्पताल में फिलहाल राहुल का इलाज चल रहा है।

राहुल 10 जून को अपने घर के पिछवाड़े 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया और सतह से 69 फीट नीचे फंस गया। विभिन्न एजेंसियों के करीब 500 सदस्यीय बचाव दल ने 100 घंटे से ज्यादा समय तक चले बचाव अभियान के बाद उसे सुरक्षित निकाल लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़