सिद्धू के साथ जारी रार के बीच बोले सीएम चन्नी, जहां भी जाएंगे मैं आपका अनुसरण करता रहूंगा
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर नरम रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से कहा था कि वे इस बात की चिंता न करें कि कौन क्या बोल रहा है और अपराधियों की पतलून उन्हें देखकर गीली हो जाती है। इस बयान को नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज माना जा रहा है।
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नरम रुख अपनाया है। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ संबंधों से जुड़े सवाल पर कहा कि आप जहां भी जाएंगे मैं आपका अनुसरण करता रहूंगा। मैं उनके साथ काम करना जारी रखूंगा। मैं पार्टी के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहता हूं। समाचार एजेंसी एएनआई ने मुख्यमंत्री चन्नी का वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने पंजाबी में इसका संबंधों से जुड़े सवाल पर बयान दिया। दरअसल, 'गीली पैंट' वाले बयान को लेकर दोनों नेताओं के बीच रार चल रही थी।
इसे भी पढ़ें: कौन सा आम आदमी महंगे होटलों में रहता है : सीएम चन्नी ने केजरीवाल से पूछा
#WATCH Responding to a question on relationship with Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu, CM Charanjit Singh Channi says, "I've told Sidhu sahab: jithe challeinga challangi tere naal, ticktan do lae layin. (I follow you wherever you will go). I'll continue to work with him." pic.twitter.com/dVyzF1Xctc
— ANI (@ANI) January 1, 2022
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों से कहा था कि वे इस बात की चिंता न करें कि कौन क्या बोल रहा है और अपराधियों की पतलून उन्हें देखकर गीली हो जाती है। मुख्यमंत्री चन्नी के इस बयान को नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज माना जा रहा है। क्योंकि सिद्धू ने हाल में पार्टी के दो नेताओं की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वे पुलिसकर्मियों तक की पैंट गीली कर देते हैं। हालांकि, सिद्धू ने बाद में अपने बयान को लेकर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनका अभिप्राय कांग्रेस नेताओं के प्राधिकार को लेकर था।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Newsroom। सिद्धू के विवादित बयान पर भड़के पुलिस अधिकारी, भेजा मानहानि का नोटिस
पंजाब सशस्त्र पुलिस परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा था कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी इस बात से बेपरवाह होकर करें कि कौन क्या कहता है।ऐसे 100 लोग हो सकते हैं, जो मेरे खिलाफ कुछ भी कहते हैं, लेकिन मैं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं। आपको बता दें कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन इससे पहले दोनों नेताओं के बीच मामला उलझता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन अब मुख्यमंत्री चन्नी के नरम रुख अपनाते हुए उनके अनुसरण में आगे बढ़ने की बात कही है।
अन्य न्यूज़